Friday, December 8, 2023
Homeहिन्दीजानकारी5 car maintainence tips for the covid - hindi

5 car maintainence tips for the covid – hindi

हेलो दोस्तो! लॉकडाउन में कैसे कट रहे हैं आप लोगों के दिन। बेशक इस समय किसी के लिए भी खुशियों का या उत्सव मनाने का नहीं है लेकिन फिर भी सभी को धीरज के साथ का रहना पड़ रहा है, आगे बढ़ना पड़ रहा है। लेकिन lockdown और कोरोना इस संकटमयी परिस्थिति में हमें हर तरफ बराबर ध्यान देकर चलना पड़ेगा। क्या पता कब हमारे किस चीज को क्या नुकसान हो जाए। आज का हमारा लेख lockdown और इस समय में अपनाने लायक देखरेख के उपाय के ऊपर ही है।

 आज का यह आर्टिकल उन लोगों के लिए बहुत जरूरी है और खास है जिनके पास अपनी गाड़ी है। जिन लोगों के पास अपनी कार होती है उनका टशन ही अलग होता है, रुतबा ही अलग होता है। लेकिन उसी गाड़ी का अगर सही से ख्याल ना रखा जाए तो सारा रुतबा, सारा टशन धरे की धरा रह जाता है। एक बार अगर किसी चीज में कोई खराबी आ जाए तो उसको फिर से नया जैसा करना लगभग असंभव हो जाता है। कोई न कोई दिक्कत लगी ही रहती है फिर। इसीलिए पहले ही अपने हर एक चीज का ख्याल रखना चाहिए। आज हम आपको अपनी Car सही रखने के लिए जरूरी  ऐसे 5 टिप्स के बारे में बताएंगे, जिनको अगर आप लोग ठीक से फॉलो करेंगे तो आपकी Car में कभी कोई खराबी नहीं आएगी। तो चलिए शुरू करते है। लेकिन शुरू करने से पहले हम आपको एक बहुत एडवाइज देना चाहतें हैं। इसे आप लोग अगर हमारा छठा टिप्स बोल सकते हैं।

अपनी Car को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें

यदि आप लॉकडाउन के दौरान घर से ही काम कर रहे हैं, या यूं कहें कि आप घर से बाहर नहीं निकल रहें हैं, तो निश्चित रूप से आपकी कार कुछ समय के लिए एक स्थान पर रहने वाली है। इस कारण से, यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपकी Car सुरक्षित स्थान पर पार्क कि गयी है। एक बंद गेराज सबसे अच्छा और सबसे सुरक्षित विकल्प साबित हो सकता है Parking के लिए। लेकिन यदि किसी कारणवश यह संभव नहीं है, तो कोशिश करें और एक ऐसा स्थान खोजें जो छायांकित है और रात के समय के लिए जंहा लाइट वगेरह की अच्छी व्यवस्था है।

Car को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी 5 Tips

1. अपनी कार के टायरों की देखभाल करें

ध्यान रखने वाली बात है कि, यदि आपकी कार का उपयोग नहीं किया जा रहा है, तो आपकी कार के टायर अपनी हवा खो सकती है। यदि टायर कुछ समय के लिए स्थिर अवस्था में है, तो टायर पर एक तरफ फ्लैट स्पॉट हो सकती है, और इस चीज का सीधा असर फिर टायर की ग्रिप, Car की राइड क्वालिटी और  माइलेज पर पड़ता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपके लिए अपने Car के टायर की हवा का जांच करते रहना बहुत जरूरी है। आप सामान्य रूप से अपने स्थानीय ईंधन स्टेशन पर अपने टायर के दबाव की जांच कर सकते हैं और हवा कि कमी को पूरी कर सकते हैं। लेकिन सामाजिक स्थिति को देखते हुए बेहतर होगा कि आप अपने घर पर ही हवा भरने वाली मसीन रख लें। 

इसके अलावा यदि आपके कार का उपयोग नहीं किया जा रहा है, तो भी, टायर की कुशलता सुनिश्चित करने के लिए कभी-कभी रोलिंग का सुझाव दिया जाता है। ताकि टायर अपने सही आकार को बनाए रखें और हवा भी सही परिमाण में रहें।

2. टैंक को भरें

लॉकडाउन के दौरान, अन्य महत्वपूर्ण कार रखरखाव युक्तियों के बीच, पर्याप्त ईंधन रखना भी एक महत्वपूर्ण विषय है। ध्यान रखना जरूरी है कि ऐसा न करने से ईंधन टैंक में जंग लग सकता है। आपको बता दें कि यदि ईंधन की मात्रा कम है, तो टैंक में हवा समय के साथ घनीभूत हो सकती है, और नमी जंग को जन्म दे सकती है। आपकी कार चाहे इस्तेमाल हो रही हो या नहीं हो रही लेकिन उसमें ईंधन हमेशा भरपूर रहना चाहिए। अगर आप लॉक डाउन के बाद अपनी गाड़ी को सही देखना चाहते हैं और पहले की तरह उसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको लॉकडाउन के दिनों में अपनी कार का खास खयाल रखना होगा। इसीलिए लॉकडाउन के दौरान बाकी कामों के बीच अपनी गाड़ी के लिए भी समय निकाल ले और उसमें पर्याप्त मात्रा में ईंधन स्टोर करके रखें।

5 car maintainence tips for the covid - hindi

3. प्रति सप्ताह एक बार अपनी कार चलाकर बैटरी को चार्ज रखें

समय के साथ कार की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है, और Battery ko damage होने से रोकने का सबसे आसान तरीका है कि आप नियमित अंतराल पर अपनी कार को चलाते रहें।लेकिन स्पिन के लिए अपने वाहन को कितनी बार बाहर ले जाना है, इस सवाल का कोई एक Perfect और सही जवाब नहीं है। 

 लेकिन इस सवाल का जवाब  आपकी कार की उम्र, आपकी बैटरी की स्थिति, आपकी स्थानीय जलवायु और आप अपनी कार को कहा Park करते हैं, इन बातों पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए – एक नई बैटरी के साथ,  एक नई-नई कार की स्थिति, निश्चित रूप से सड़क पर खड़ी एक पुरानी कार की तुलना में बेहतर होगी। यह भी ध्यान रखें कि ठंडे मौसम में बैटरी तेजी से गलती है।

4. गाड़ी के एक्सटीरियर को हमेशा साफ रखें 

जैसा कि हम सब जानते हैं, लॉकडाउन के वजह से हम घर से बाहर नहीं निकल पा रहें हैं और हमारा बाहर आना जाना बहुत कम हो गया है। ईस वजह से हमारी कार एक जगह पर स्थित है, गतिशील अवस्था भी नहीं है। तो क्योंकि हमें अपनी गाड़ी को हर समय एक जगह पार्क करके रखना पड़ रहा है, तो इसमें कोई शक नहीं कि कार पर धूल मिट्टी और गंदगी जमेगी ही जमेगी। और ज्यादा समय से अगर किसी कार पर धूल मिट्टी जमी रहे तो वह कुछ दिनों बाद, दाग-धब्बे का रूप ले लेता है, जो आसानी से नहीं जाता और गाड़ी का पूरा Look भी एकदम खराब कर देता है। ऐसे कंडीशन से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने गाड़ी को साफ करने के लिए भी थोड़ा टाइम निकाले और हफ्ते में कम से कम 2 बार अपने गाड़ी की अच्छी तरह से धुलाई करें। क्योंकि कोरोना की वजह से काम का प्रेशर भी आजकल कम हो गया है, तो हमें नहीं लगता कि गाड़ी को साफ करने और धोने के लिए शब्द आपको ज्यादा Time manage करना पड़ेगा। वैसे भी आजकल हर किसीके पास टाइम ही टाइम है।

5 car maintainence tips for the covid - hindi

5. अपनी कार के ब्रेक का रखें ख्याल 

आप अगर नहीं चाहते कि लॉकडाउन में आपकी गाड़ी के ब्रेक खराब हो जाए तो आपको अपने कार के ब्रेक का खास ख्याल रखना होगा। क्योंकि आपकी गाड़ी ज्यादा दिनों तक  पार्क अवस्था में रहने वाली है, ऐसे में आपको अपनी गाड़ी को हैंडब्रेक लगाकर नहीं छोड़ना हैं। दरअसल होता क्या है कि अगर ज्यादा दिनों तक हम अपनी गाड़ी को हैंडब्रेक लगाकर पार्क कर देते हैं, स्थितिशील अवस्था में रख देते हैं तो उसका ब्रेक पैड जाम हो जाता है। इसीलिए ऐसी स्थिति से बचने के लिए आप जब भी अपनी गाड़ी को पार्क करें उसको हैंड ब्रेक लगाकर ना छोड़े। बेहतर है कि आप अपनी गाड़ी को गियर या पार्क मोड पर रख दीजिए। समझदार और जानकार लोग अक्सर अपनी गाड़ी के लिए व्हीलचोक का इस्तेमाल भी करते हैं। आप अपने कार के पहियों को रोकने के लिए इट या फिर किसी लकड़ी का उपयोग भी कर सकते हैं। हेड ब्रेक के बजाय यह सारे ऑप्शन आपके और आपकी car लिए फायदेमंद साबित होंगे।

उम्मीद करते हैं, यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और आपने इस लेख से आपने अपनी Car को सही रखने के लिए जरूरी हर एक बात को अच्छी तरह से समझ लिया होगा। तो अब आप लोग जल्दी से इस पोस्ट को एक लाइक कर दीजिए और ज्यादा से ज्यादा इस आर्टिकल को शेयर भी कर दीजिए, ताकि हर किसी की Car इस लॉकडाउन में सुरक्षित रहें और इस महामारी के अंत के बाद किसी को भी कोई परेशानी का सामना करना पड़े।

याद रखिये “आज अंधेरा है तो कल सवेरा भी जरुर होगा। आज कोरोना और लॉकडाउन का मंजर है तो कल उत्सव और समागम का माहौल भी जरूर होगा” इसी उम्मीद के साथ हम इस आर्टिकल को यहीं समाप्त करते हैं।

GR Newsdesk
GR Newsdesk
Globalreport.in is a dynamic and versatile team of writers, contributing to a common cause. Journalism at its best. We cover a number of topics.
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d