English सीखना इतना भी मुश्किल नही है, जितना हम सोचते है। आप लोग बस अपनी जिंदगी मे कुछ बदलाव करें और हमारे द्वारा दिये गए टिप्स को अपनाएं। निश्चित तौर पर आप लोग English बोलना बहुत जल्दी और बहुत आसानी से सीख जाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे Ideas दे रहे है, जिनको अगर आप लोग धैर्य के साथ follow करेंगे, तो आपको इंग्लीश सीखने में काफी आसानी होगी। अब चलिए जानतें हैं, English कैसे सीखे।

अंग्रेजी में बात कैसे करे
इंग्लिश सीखना और इंग्लिश बोलना हर एक इंसान का शौक और सपना होता हैं। हर कोई चाहता हैं कि वह इंग्लिश में बोले, अंग्रेजी भाषा को समझे। लेकिन ज्यादातर लोगो को इंग्लीश बोलने में काफी परेशानी होती हैं। अगर आप लोगो को भी अंग्रेजी बोलने में परेशानी होती हैं तो आप लोगो से हम यही कहेंगे की आप लोग हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़िए और इस लेख में दिए गये कुछ ट्रिक्स को अच्छी तरह से Follow करिए।
इंग्लिश सीखने के कुच्छ आसान और सरल तरीके
डरना छोड़ दे
आप अगर अंग्रेजी में बात करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके मन में इंग्लिश के प्रति जो डर है, उस डर को पूरी तरह से त्याग दे। क्योंकि अगर आपके मन और मस्तिष्क के ऊपर डर Heavy रहेगा तब तक आप लोगो का Focus उस डर के ऊपर रहेगा, ना कि इंग्लिश सीखने के ऊपर। और जब तक आपका Focus नहीं होगा, तब तक आप इंग्लिश भी नही सिख पाएंगे। इसीलिए आप कभी भी इंग्लिश से डरे नहीं, बल्कि पूरा हौसला और हिम्मत के साथ इंग्लिश के गहराई में जाए और उसको सीखने का प्रयास करे।
Grammer के ऊपर ध्यान दें लेकिन सिर्फ grammer ही जरूरी नहीं
अगर आप लोग इंग्लिश के Grammer के ऊपर ज्यादा ध्यान देंगे और हर Sentence को बोलते समय grammer के हिसाब से match करके बोलने की कोशिश करेंगे तो आप लोग कभी भी इंग्लिश में smart नहीं हो पाएंगे और कभी भी साफ साफ इंग्लिश नही बोल पाएंगे। लेकिन अगर आप लोग हर वक़्त ,उठते-बैठते इंग्लिश बोलते रहेंगे और इंग्लिश बोलते समय grammer को बार बार याद नही करेंगे तो धीरे धीरे आपका grammer automatically ठीक हो जाएगा और आपकी English बोलने की speed भी अच्छी होगी।इसीलिए आप लोग चाहे सही हो या गलत, लेकिन फिरभी हमेशा इंग्लीश बोलते रहे और अपनी गलतीओ को सुधारते रहे।
इंग्लिश को कभी भी एक subject या duty ना समझे
अगर हम इंग्लिश को सिर्फ एक विषय या duty समझेंगे तो हम कभी भी इंग्लिश के ऊपर proper focus नही कर पाएंगे और कभी भी इंग्लिश नहीं सीख पाएंगे। लेकिन अगर हम इंग्लिश को एक मनोरंजन की तरह लेंगे तो हम इंग्लिश पर focus भी कर पाएंगे और इंग्लिश सीखने मे सफल भी हो पाएंगे। आप लोग जितना हो सके उतना इंग्लिश में अपने रूचि को बढ़ावा दीजिए और इंग्लिश में अपने Excitement को बढ़ाइए.। अगर आप लोगो की रूचि इंग्लिश सीखने में तीव्र रहेगी, तभी आप लोग इंग्लिश सीख पाएंगे और इंग्लिश बोल भी पाएंगे।

टीवी, इंटरनेट इत्यादि की मदत से इंग्लिश सीखने का प्रयास करे
आप अगर बहुत कम समय के अंदर इंग्लिश सीखना चाहते हैं और अच्छी तरह से इंग्लिश बोलना चाहते हैं तो आप टीवी, में दिखाए जाने वाले इंग्लिश Programs को देख कर इंग्लिश सीखने का प्रयास कर सकते हैं। इसके अलावा आप लोग इंटरनेट के माध्यम से भी इंग्लिश सीख सकते हैं। आज कल तो online free class करके भी इंग्लिश सीखना संभव हो गया हैं। तो आप लोग भी उन online classes को join कर सकते हैं और online इंग्लिश सीख सकते हैं।

हिन्दी बिल्कुल बंद
कुछ दिनों तक आपको बहुत अजीब लगेगा, जब आप लोग टीवी पर सिर्फ इंग्लिश सीरियल देखेंगे, इंग्लिश गाने सुनेंगे, इंग्लिश न्यूज़ सुनेंगे, इंग्लिश फिल्में देखेंगे. इंग्लिश न्यूजपेपर पढ़ेगे, इंग्लीश Novels पढ़ेगे। लेकिन अब से आपको यही करना है। आपकी भाषा सिर्फ़ एक होनी चाहिए, वो है इंग्लीश। आपको सब छोड़ देने का मन करेगा, हिन्दी गाने और पिक्चर देखने का मन करेगा, लेकिन आपको give up नहीं करना है। याद रखिये, इंग्लीश आपको तब तक अच्छी नहीं लगेगी, जब तक आप उसकी आदात नहीं डालेंगे। इस आदत को बनाने में आपको 10-20 दिन या एक महीने तक लग सकते है। तब तक आपको थोड़ा थोड़ा समझ में आने लगेगा।
कुछ दिनों बाद इंग्लीश गाने के tunes आपको पसंद आने लगेंगे, इंग्लीश pictures के कुछ कुछ dialogues आपको समझ में आने लगेंगे। बस इतना ही करना है और इस आदत को कम से कम एक साल तक बरकरार रखना है।
दोस्त बनाए
वो लोग, जो इंग्लीश बोलते है, उनका ग्रूप ही ऐसा होता है जहा पर सब लोग इंग्लीश में ही ज्यादा बातचीत करते है। जब हम अच्छे और Qualified लोगो के साथ रहते हैं तो हमे लगता है की उनके साथ रहकर हम भी उनके जैसे बन जाएंगे। लेकिन ऐसा होता नहीं है। साथ रहने से कोई भी किसीके जैसा नही बन जाता पर इसका profit ये होता है की हम जब compare करते हैं अपने और उनके quality की, तब जो हमारे पास नही है उसको पाने के लिए प्रयास करते हैं। और ये प्रयास कोई छोटा मोटा प्रयास नही होता है बल्कि रात दिन की मेहनत होती है। इस तरह, कुछ अपनी मेहनत से और कुछ उनसे सीखकर हम उस quality को धीरे धीरे अपने अंदर develop कर लेते हैं, जो हम करना चाहते हैं।

Newspaper को जोर जोर से बोलकर पढ़े
हमारा सबसे पहला काम है इंग्लीश बोलना और बोलने का काम मुंह करता है, जीभ करती है, और उसको इंग्लीश बोलने की आदत नही है। तो सबसे पहले ये आदत डालनी है। आप जब जोर से बोलकर पढ़ना शुरू करेंगे तब आपको पता चलेगा कि आपकी जीभ कितना लड़खड़ा रही है हे। तो शरमाना नही बोलते रहे और डरना तो बिल्कुल नही है कि लोग क्या सोचेंगे, या मेरे दोस्त क्या सोचेंगे, family वाले क्या सोचेंगे।
हमेशा याद रखे “सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग“
Conclusion उम्मीद करते हैं इंग्लिश सीखने से जुड़ी यह post आपको पसंद आई होगी और आपने अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को जरूर शेयर किया होगा, ताकि उनकी भी मदद हो सके। हमें पता है आप लोग इन टिप्स को फॉलो करके बहुत जल्दी इंग्लिश सीख लेंगे और सबके साथ इंग्लिश में बात कर पाएंगे। अंत में हमारे आर्टिकल को भी एक like जरूर कर दीजिए।