शादी हम सबकी जिंदगी का एक अहम फैसला होता है। दुनिया में हर कोई शादी करता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि शादी नहीं करेंगे तो हमारी जिंदगी अच्छी नहीं होगी लेकिन फिर भी कुदरत का बनाया एक नियम है, जिसे हम सभी मानते हैं। लेकिन शादी के बाद पति-पत्नी को कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है। वह कहते हैं ना अच्छे से निभाओ तो शादी के बाद जिंदगी जन्नत बन जाती है लेकिन अगर रिश्ते में बिगाड़ आ जाए तो वही जिंदगी जहन्नुम बन जाती है। अगर आप लोग भी अपने शादीशुदा लाइफ को अच्छे से जीना चाहते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत जरूरी है। आज हम कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जो हर पति पत्नी को फॉलो करना चाहिए और अगर इन टिप्स को हर शादीशुदा जोड़ा फॉलो करता है तो उनके रिश्ते में संभव है कि कभी कोई तनाव या बिगाड़ ना आए। हमारे आज का टॉपिक ही यह है कि “शादी के बाद अपने रिश्ते को मधुर कैसे बनाए रखें”। तो चलिए जानते हैं।
शादी के बाद रिश्ते को मधुर बनाये रखने के लिए जरूरी बातें

एक पति का कर्तव्य
अपनी बीवी को Importance दें
हर लड़की चाहती है कि उसको Importance मिले। ज्यादातर देखा गया है कि शादी के कुछ दिनों बाद लड़के अपनी बीवी को Importance देना कम कर देते हैं या बंद कर देते हैं। यही सबसे बड़ी वजह बनती है रिश्ते में तनाव की। हमेशा किसी न किसी तरीके से अपनी पत्नी को एहसास दिलाते रहें कि वह आपके लिए कितनी जरूरी है।
अपने प्यार का इजहार खुलकर करें
शादी के बाद आपके दिल में आपकी पत्नी के लिए क्या जगह है, वो खुल कर बताएं। आप अपनी बीवी को यह एहसास दिलाए कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। आप बीच-बीच में उनको गिफ्ट दे सके तो बहुत अच्छा रहेगा।
अपने ससुराल के हर मेंबर का ख्याल रखे
अगर शादी के बाद आपकी बीवी आपके फैमिली मेंबर्स (Family Members) का ख्याल रख सकती है तो आप भी यह कर सकते हैं। In fact यह आपका फर्ज है। अगर आप अपनी बीवी के फैमिली का ख्याल रखेंगे तो वैसे ही वह आपसे impress हो जाएगी और रिश्ते में मधुरता आ जाएगी।
अपनी बीवी की बात कभी ना टाले
अगर आपकी पत्नी कभी आपसे कुछ करने को कहें, तो प्रयास करें की उसकी बात को टाले नहीं और किसी तरीके से उसके बात का मान रख पाए। इस तरह से रिश्ते में Respect बढ़ेगा और रिश्ता मधुर बना रहेगा।

पत्नी को कहीं घुमाने ले जाए
अगर जिंदगी जीनी है तो काम भी करना ही पड़ेगा। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम हर समय काम में ही व्यस्त रहे। अपनी पत्नी को समय-समय पर घुमाने के लिए ले जाएं। कहीं दूर ना जा सके तो पास में ही ले जाए। अगर वह भी संभव ना हो तो Long drive पर ही चले जाए। जितना ज्यादा अपनी पत्नी के साथ अकेले में समय बिताएंगे रिश्ता उतना ही गहरा होगा और झगड़े की आशंका कम रहेगी।
बराबरी का दर्जा दे
यह सबसे Important point है, जो आप को ध्यान में रखना चाहिए। आप अपनी पत्नी को कभी भी खुद से छोटा या लाचार ना समझे। हमेशा उसको बराबरी का दर्जा दे और आप उसको अपने बराबर समझते हैं यह आपके हाव-भाव और बातचीत में झलकनी चाहिए। आपकी बीवी को यह बात समझ आना चाहिए कि आप उसको नीचा नहीं समझते हैं।
एक पत्नी का फर्ज
अपने पति को समय दें
शादी के बाद हर लड़की घर के कामों में व्यस्त हो जाती है। लेकिन उस व्यस्तता के बीच भी आपको कुछ समय निकालना चाहिए और अपने पति के साथ कुछ समय व्यतीत जरूर करना चाहिए। ज्यादातर देखा गया है कि पत्नीयां घर के काम में इतना उलझ जाती है कि अपने पति को बिल्कुल भी समय नही दे पाती। जिसका नतीजा यह निकलता है कि पति-पत्नी के बीच इतनी दूरियां आ जाती है, जो चाहकर भी दूर नहीं कर पाते। आप ऐसी गलती ना करें।
पति की भावनाओं को समझे
जीवनसाथी का मतलब होता है कि एक दूसरे के सुख-दुख को समझना। इसीलिए वो जीवन साथी कहलाते हैं। अपने पति के दुख-सुख को समझे। उनके दुख को बांटे और खुशी में खुश हो। उनको दिल से सहारा दे। तभी आप दोनों के बीच अपनापन बढ़ेगा और आपके पति भी आप को समझेंगे।

शादी के बाद अगर आपका पति आपकी हर जरूरत को पूरा कर सकता है तो आप का भी फर्ज है कि आप उनके हर जरूरत को समय से पूरा करें। ताकि उनको अपने दिनचर्या और रोजमर्रा की जिंदगी में कोई तकलीफ ना हो। एक दूसरे की मदद करें तभी जिंदगी आसान हो सकती है।
अपने सास-ससुर को माता-पिता का दर्जा दे
सास-ससुर भी आखिर मां-बाप ही होते हैं। लेकिन यह बात हर कोई स्वीकार नहीं करता। आपको समझना होगा कि जितना आप अपने मम्मी पापा से प्यार करती है, उतना ही आपका पति भी करता होगा। तो ऐसे में अगर आप उनके मां-बाप को प्यार और सम्मान नहीं देंगी तो आपके पति के दिल को चोट पहुंचेगी। जो आपके रिश्ते के लिए अच्छा नहीं होगा। इसीलिए अपने सास-ससुर को मां-बाप के समान प्यार दे और ख्याल रखें।
Surprise दे
कभी-कबार अपने partner को surprise देना रिश्ते को काफी मधुर बना देती हैं। आप कोई अच्छी सी साड़ी पहनकर, थोड़ा बहुत तैयार होकर अपने पति को surprise दें। हो सके तो उनके लिए कोई अच्छा सा गिफ्ट भी ले आएं। अगर संभव हो तो किसी अच्छी जगह पर जाए वरना घर के कमरे में ही एक अच्छा सा माहौल create करें। यह भी कर सकती हैं कि जब रात को सब लोग सो जाए तो कमरे में मोमबत्ती जलाकर साथ में डिनर करें। यह छोटे छोटे कदम आपके रिश्ते को कोई गुना ज्यादा गहरा और मधुर बना सकती है।
यह छोटे-छोटे कुछ टिप्स आपके रिश्ते के लिए बहुत मददगार साबित होगी ऐसा हमारा मानना है। उम्मीद है आप इन टिप्स को जरूर फॉलो करेंगे और अपनी सहेलियों के साथ भी शेयर करेंगे। हमेशा की तरह आज भी इस आर्टिकल को एक लाइक कर दीजिए।