घर बैठे कौन सा बिजनेस करे – बिजनेस टिप्स (Online & Offline)
आज के इस महंगाई भरे जमाने में हम पैसे की इम्पोर्टेंस को किसी भी सूरत में इगनोर नहीं कर सकतें। हर इंसान Rich तो होता नहीं. तो जिसके पास पैसा नही हैं उन लोगों के छोटे छोटे सपने तो अधूरे ही रह जाएंगे। ऐसे में हर किसी के दिमाग में बस एक ही सवाल आता है क्या ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे हम घर बैठे कुछ पैसा कमा सके या घर बैठे कौन सा बिजनेस करे और अपनी छोटी मोटी जरूरतों को पूरा कर सके?
अगर हम जॉब भी करना चाहते तो उसके लिए भी डिग्रीस चाहिए। क्वालिफिकेशन्स के बिना तो जॉब भी कोई नहीं देगा। कुछ लोग तो पैसे के कारण ही अपना मनचाहा कोर्स नहीं कर पाते जिसके कारण उन्हें मनचाही जॉब नहीं मिल पाती और पूरा जीवन संघर्ष करना पड़ता है। तो हो गयी ना पैसे के अभाव के कारण ही पूरी लाइफ बर्बाद।
पैसा ऐसी जरूरत हैं जो बाकी जरूरतों को पूरा करती हैं। तो जो लोग पैसे के अभाव से जुंज रहे हैं उन्हें अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जो आप लोग घर बैठे कर सकते हें। ऐसा करने से आप लोगो के बाकी काम पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा और आसानी से आप लोग इस काम को कर सकते हैं। तो आइए आज जान लेते हैं की हम घर बैठे कौन सा बिजनेस करे और कुछ बिजनेस टिप्स।
घर में कोचिंग सेंटर खोलकर
आज कल घर में कोचिंग सेंटर खोलकर पैसा कमाना एक बहुत ही नॉर्मल बात बन चुकी है। ज्यादातर लोग अपनी छोटी मोटी जरूरतो को पूरा करने के लिए घर में ट्यूशन करते हैं। आप भी अपने घर में ही कोचिंग सेंटर खोलकर बिना किसी इनवेस्टमेंट के अच्छी कमाई कर सकते हैं।
बुटीक खोलकर
अगर आप का घर रोड साइड पर है और घर मे जगह उपलब्ध हैं तो आप घर में ही किसी भी चीज का बुटीक खोलकर थोड़े से इनवेस्टमेंट में ही काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
कैटरिंग का बिजनेस करके
आप घर बैठे कैटरिंग का बिजनेस भी कर सकते हैं। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो केटरिंग का बिजनेस करके काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। इस बिजनेस में पहले पहले तो ऑर्डर मिलना थोड़ा मुस्किल होता है लेकिन एक बार सबको जानकारी मिल जाने पर आसानी से ऑर्डर्स मिल जाते हैं। आप अपने रिश्तेदार, दोस्त एट्सेटरा. के जरिए अपने काम की ज्यादा से ज्यादा publicity कर सकते हैं।
कंप्यूटर सेंटर खोलकर
अगर आपने कंप्यूटर का कोर्स किया है और कंप्यूटर के बारे मे आपको अच्छी नॉलेज है तो आप अपने घर पर ही कंप्यूटर सेंटर खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
कपड़ो का बिजनेस करके
आप अपने घर पर ही कपड़ो का बिजनेस शुरू कर सकते है. मुझे लगता है इस बिजनेस मई आपको काफी फायदा होगा क्योंकि अमीर हो या गरीब कपड़े की जरूरत तो हर किसी को पड़ती है और अगर घर के पास ही कपड़े मिल जाए तो कोई बाजार से क्यों लेगा?
ड्राइविंग की ट्रैनिंग देकर
अगर आपकी ड्राइविंग आती हैं तो आप लोगो को ड्राइविंग सिखाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। और अगर आपको ड्राइविंग नहीं भी आती तो भी आप ड्राइविंग सीखकर फिर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
ब्यूटी पार्लर खोलकर
आज कल लड़किया जितने पैसे अपने खाने और कपड़े में नहीं उड़ाती उससे ज्यादा पैसे ब्यूटी पार्लर में दे आती हैं। तो मुझे लगता है की यह बिजनेस आपके लिए बेस्ट है। आप पहले ब्यूटी पार्लर का काम सीख ले। उसके बाद आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
आचार, पापड़, नमकीन etc. का बिजनेस करके
आप लोग अगर आचार, पापड़, नमकीन इत्यादि बनाना जानते हैं तो आचार, पापड़ का बिजनेस करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
ऊपर हमने घर बैठे पैसा कमाने के कुछ तरीको के बारे में जाना. लेकिन यह तो रहे ऑफलाइन बिजनेस के कुछ तरीके. आइए अब यह भी जानते हैं की घर बैठे ऑनलाइन कौन सा बिजनेस करे – ऑनलाइन बिजनेस करने के क्या क्या उपाय है.
घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस करने के कुछ तरीके (Online Methods)
ब्लॉगिंग करके
अगर आपको लिखने में रूचि है तो आपके लिए यह काम बिल्कुल परफेक्ट है। आप अपना ब्लॉग बनाकर उसमें अपना opinion लोगो तक पहुंचा सकते है। धीरे धीरे आपके ब्लॉग के साथ ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ने लगेंगे और किसी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन को अगर आपकी राइटिंग क्वालिटी पसंद आ गयी तो वो अपनी प्रोडक्ट्स का प्रचार करने के लिए आपको ब्लॉग लिखने को कहेगी और इसके बदले आपको अच्छी खासी रकम मिलेगी।
ऑनलाइन सामान बेचकर
आप के पास बहुत से ऐसे चीजे होंगी जो आप इस्तेमाल नहीं करते। तो उन चीजों को आप ऑनलाइन सेल करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
डाटा एंट्री जॉब करके

इंडिया में ऐसी बहुत सारी कम्पनीज है जो डाटा एंट्री का जॉब ऑफर करती हैं। आप किसी भी कंपनी मे साथ जुड़ कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। बस ध्यान रखे की जिस कंपनी के साथ आप जुड़ रहे हैं उसकी पूरी छान बिन कर ले।
ऑनलाइन फोटो बेचकर
आपको अगर फोटो खींचने का सौख है तो आप ऑनलाइन फोटो बेचकर भी अच्छी कमाई कर सकते है। ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं जो आपकी फोटोस खरीद लेती हैं। बस आपको अपनी खीची हुई फोटोस उनकी वेबसाइट पेर अपलोड करना होता है और डील के मुताबिक आपको पैसे मिल जाते है।
ऑनलाइन टियूशन पढ़ाकर
आप कुछ स्टूडेंट्स को ऑनलाइन टियूशन पढ़ाकर भी काफी पैसा कमा सकते है।
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके
आपको अगर वीडियोग्राफी का हुनर है तो आप कुछ वीडियो बनाकर उन वीडियोस को यूट्यूब पर अपलोड करके भी काफी अच्छी कमाईकर सकते हैं। वीडियो जिस चीज का भी हो बस याद रहे की वीडियो रियल होना चाहिए।
ऊपर हमने घर बैठे कौन सा बिजनेस करे – ऑनलाइन और ऑफलाइन (Online & Offline) दोनों तरीके से पैसा कमाने के तरीको के बारे में आप लोगों को बताया। आप लोग अपनी सुविधा के हिसाब से इन में से कोई भी बिजनेस चुन सकते हैं और घर बैठे अनलिमिटेड इनकम कर सकते हैं.