Wednesday, November 29, 2023
Homeहिन्दीस्थानीयभालोटिया मार्केट के वाहनों से गांधी गली में लगा जाम, पुलिस ने...

भालोटिया मार्केट के वाहनों से गांधी गली में लगा जाम, पुलिस ने की कार्यवाही, काटा चालान

गोरखपुर के भालोटीया मार्केट में प्रशासन द्वारा पार्किंग को बंद किए जाने के बाद भालोटीया मार्केट में रोजाना आने जाने वाले सैकड़ों लोग अपनी स्कूटर-मोटरसाइकिल अब गांधी गली में लगाने लगे हैं। जिसकेे चलते गांधी गली गोलघर में सुबह से शाम तक भीषण जाम लग जा रहा है। जिससे यहाँ के निवासी और दुकानदार बुरी तरह त्रस्त हो गए हैं।

गौरतलब है कि गोरखपुर प्रशासन ने अभी कुछ दिनों पूर्व शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले भालोटीया मार्केट में भीड़ बढ़ने पर कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के उद्देश्य से पार्किंग को पूरी तरह बंद कर दिया था तथा नगर निगम ने भालोटीया मार्केट के लिए पार्किंग की व्यवस्था टाउनहॉल स्थित कचहरी क्लब के मैदान में की है। परन्तु आने वाले लोग वहाँ अपने वाहन न लगाकर भालोटिया मार्केट के पीछे गांधी गली की संकरी सड़क पर ही लगा दे रहे हैं जिससे दिन भर भारी जाम लग रहा है।

गांधी गली में लगा जाम

बता दें कि भालोटीया मार्केट में सुबह से ही मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, दवा कारोबारियों और मेडिकल स्टोर वालो की भारी भीड़ लगना शुरू हो जाती है। पूर्वांचल का सबसे बड़ा दवा मार्केट होने के कारण पूरे पूर्वांचल से दवा व्यवसायी यहां पर आते हैं और वे सभी लोग अपने स्कूटर और मोटरसाइकिल गांधी गली में ही खड़ा कर दे रहे हैं।

इस बाबत जब गोरखपुर के एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि-

भालोटीया मार्केट के लिए नगर निगम ने कचहरी क्लब के मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की है और लोगों को अपनी सभी गाड़ियां कचहरी क्लब के मैदान में ही लगानी चाहिए। यदि कोई अनाधिकृत रूप से अपनी गाड़ी गांधी गली में खड़ा करता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

-आदित्य प्रकाश वर्मा, एसपी ट्रैफिक गोरखपुर

उन्होंने तुरंत पुलिस स्टाफ को मौके पर भेजने का आश्वासन भी दिया।

बाद में गांधी गली निवासियों और दुकानदारों ने बताया कि पुलिस ने आज दोपहर बाद कार्यवाही करते हुए जाम हटाने के लिए सड़क पर खड़ी गाड़ियों का चालान भी किया तथा कुछ गाड़ियों को उठाकर भी ले गए हैं। साथ ही बेतरतीब खड़ी गाड़ियों को हटवा भी दिया गया है। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने मोहल्ले वासियों को यह भी आश्वासन दिलाया है कि कल से यहां बैरिकेटिंग करा दी जाएगी जिससे गांधी गली में कोई भी वाहन नहीं खड़ा कर पायेगा।

कार्यवाही करती पुलिस
GR Newsdesk
GR Newsdesk
Globalreport.in is a dynamic and versatile team of writers, contributing to a common cause. Journalism at its best. We cover a number of topics.
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: