Tuesday, September 26, 2023
Homeहिन्दीऑक्सीजन सप्लाई हेतु संतकबीरनगर के कमिश्नर, डीएम व अन्य अधिकारियों ने किया...

ऑक्सीजन सप्लाई हेतु संतकबीरनगर के कमिश्नर, डीएम व अन्य अधिकारियों ने किया मयूर गैसेस प्रा०लि० का दौरा

संतकबीरनगर में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। इसी क्रम में किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में मेडिकल ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आज सन्तकबीरनगर के डीएम, कमिश्नर एवं अन्य अधिकारियों ने संतकबीरनगर स्थित पूर्वांचल के सबसे बड़े मेडिकल ऑक्सीजन गैस निर्माता और सप्लायर मयूर गैसेस प्राo लिo की फैक्ट्री का निरीक्षण किया।

हमारे खलीलाबाद प्रतिनिधि के अनुसार संतकबीरनगर के डीएम, कमिश्नर एवं स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य बड़े अधिकारीयों ने मयूर गैसेस की फैक्ट्री का मुआयना करके यह सुनिश्चित किया कि मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति में कोई बाधा न आने पाए।

मयूर गैसेस प्रा०लि० के मैनेजमेंट ने अधिकारियों को आश्वासन दिलाया की इमरजेंसी हेतु फैक्ट्री में हमेशा पर्याप्त स्टॉक रखा जाता है। अचानक डिमांड बढ़ने की स्थिति में 4-5 घंटे के अंदर बढ़ी हुई डिमांड के अनुसार सप्लाई दी जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि लॉक डाउन के चलते डिमांड कम है फिर भी हम नियमित रूप से प्रोडक्शन कर रहे हैं ताकि किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में ऑक्सीजन की सप्लाई में बाधा न आने पाए।

अधिकारियों ने फैक्ट्री मैनेजमेंट से फैक्ट्री कर्मचारियों के पास या डिलीवरी वाहन मूवमेंट पास से संबंधी आ रही दिक्कतों के बारे में भी जानकारी ली तथा पूरा सहयोग करने का आश्वासन भी दिलाया।

मयूर गैसेस प्रा०लि० के वर्क्स मैनेजर ए०के० श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी फैक्ट्री वर्ष 1991 से कार्यरत पूर्वांचल की सबसे बड़ी मेडिकल ऑक्सीजन गैस सप्लायर कम्पनी है जिसकी सप्लाई संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती सहित आसपास के सभी जिलों में हॉस्पिटल्स और एम्बुलेंस को दी जाती है। साथ ही हमारे यहां से इंडस्ट्रियल गैसेस की सप्लाई बिहार तक की फैक्टरियों को दी जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि मयूर गैसेस यहां Dissolved Acetelyne (DA Gas) के एकमात्र निर्माता और सप्लायर है जिसकी सप्लाई सबसे अधिक रेलवे को दी जाती है।

मयूर गैसेस के वर्क्स मैनेजर ने यह भी बताया कि लॉकडाउन की शुरुआत से ही उनकी कंपनी केंद्र सरकार के मेडिकल ऑक्सीजन गैस सप्लायर्स के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ी हुई है, जहां प्रतिदिन अपने प्रोडक्शन तथा भरे व खाली सिलिंडर की संख्या का व्यौरा रिपोर्ट बनाकर अपडेट किया जाता है।

कोरोना से बचाव हेतु इंतज़ाम के बारे में पूछे जाने पर ए०के० श्रीवास्तव जी ने बताया कि फैक्ट्री में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जाता है तथा सभी कर्मचारियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। फैक्ट्री में मेन गेट पर पहले सभी को सेनिटाइजर इस्तेमाल करने के बाद ही फैक्ट्री में प्रवेश दिया जाता है।

GR Newsdesk
GR Newsdesk
Globalreport.in is a dynamic and versatile team of writers, contributing to a common cause. Journalism at its best. We cover a number of topics.
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: