Thursday, September 28, 2023
Homeहिन्दीजानकारी"शारदीय नवरात्रि 2022" नवरात्रि के शुभ अवसर पर किन राशियो पर होगी माता रानी...

“शारदीय नवरात्रि 2022” नवरात्रि के शुभ अवसर पर किन राशियो पर होगी माता रानी की विषेश कृप्या

माता रानी को समर्पित शारदीय नवरात्रि का त्यौहार 26 सितंबर से शुरू हो चुकी है और घर घर में माता दुर्गा के नौ रूपो की पूजा हो रही है। नवरात्रि के खास और शुभ अवसर पर माता रानी अपने भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उन पर अपनी विशेष कृपया बरसाती हैं। इस नवरात्रि के अवसर पर माता रानी की उपासना करने वालों के घर में कभी अन धन की कमी नहीं होती। शास्त्रों के अनुसार इस साल शारदीय नवरात्र का त्यौहार कुछ राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ फलदाई बताया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर माता रानी किन राशियो पर कर रही  है विशेष कृपा। 

* मेष राशि

शारदीय नवरात्रि के शुभ और पावन अवसर पर माता रानी की कृप्या से मेष राशि वाले जातको के जीवन में खुशिया आने वाली है। नौकरी और व्यापार से जुड़े लोगो को विशेष लाभ होगा, इस राशि के जातको के लिए वैवाहिक जीवन में सुखद अनुभव रहेगा। इस राशि के जातको को आकस्मिक धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र से जुड़े व्यक्तियो को उनके कार्य की सराहना होगी साथ ही माता रानी की असीम कृपा से अध्यात्मिक कार्यो के प्रति भी रूझान होगा।

* मिथुन राशि

“शारदीय नवरात्रि 2022” नवरात्रि के शुभ अवसर पर किन राशियो पर होगी माता रानी की विषेश कृप्या

शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर माता रानी की कृप्या पाने वाले राशि में तीसरे नंबर की राशि मिथुन राशि का भी नाम है। नवरात्रि के शुभ और पावन अवसर पर मिथुन राशि के जातको के तरक्की के कई अवसर मिलने वाले हैं। नया वाहन या मकान खरीदने की चाह रखने वालो की चाहत भी पुरी होगी।मिथुन राशि वालो का ऐसा कार्य जिसमें वह सफलता पाना चाहते हैं उनमें वह सफल होंगे। मिथुन राशि के जातको पर मां दुर्गा की असीम कृप्या रहने वाली हैं और आपकी मेहनत रंग लाएगी। माता रानी की कृप्या से आप अपनी मेहनत के दम पर अपनी सारी इच्छाओ को पूरा करेंगे।

* वृषभ राशि

वृषभ राशि वाले जातको के लिए भी नवरात्रि का त्यौहार बेहद शुभ फलदाई रहने वाला है इस राशि के जातको के धन लाभ के योग बन रहे हैं। थोड़ी बहुत तनाव की स्थिति बनी रहेगी लेकिन काम की स्थिति में लगातार सुधार होगा। मां दुर्गा के आशीर्वाद से वृषभ राशि वाले जातको के करियर की समस्याएं हल होगी नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे पारिवारिक विवाद से दूर रहेंगे।

“शारदीय नवरात्रि 2022” नवरात्रि के शुभ अवसर पर किन राशियो पर होगी माता रानी की विषेश कृप्या

* सिंह राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि के जातको के लिए नवरात्रि का त्यौहार सुखद खबर लेकर आएगा। इसके अलावा सिंह राशि के जातको को अचानक से धन लाभ के योग बन रहे हैं और किसी विशेष यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है जो बेहद लाभ देगा। सिंह राशि के जातको के सारे काम इस नवरात्र से पूरे होंगे और रोग पीड़ा आदि जैसे समस्याओ से भी निजात मिलेगा।

* वृश्चिक राशि 

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर कैरियर के मामले में सफलता पाने के लिए वृश्चिक राशि वाले जातको का समय भी अच्छा चल रहा है। इस अवसर पर वृश्चिक राशि के जातको को नौकरी, कारोबार में लाभ की स्थिति बन रही है। परिवार के सहयोग से धन लाभ के योग भी बन रहे हैं यही नहीं मनचाहा लाभ मिलने के भी योग हैं। प्रेम संबंध व दांपत्य जीवन भी खुशहाल रहेगा और इस राशि के जातको के लिए नवरात्रि का पांचवा दिन ज्यादा शुभ है।

* मकर राशि 

“शारदीय नवरात्रि 2022” नवरात्रि के शुभ अवसर पर किन राशियो पर होगी माता रानी की विषेश कृप्या

शारदीय नवरात्रि का यह समय मकर राशि के लिए काफी अच्छे योग बना रहे हैं। इस राशि के जातको के लिए नवरात्रि शुरू होते ही माता रानी की कृपा से इनके दिन बदल जाएंगे। परिवारिक जीवन में चल रही सभी प्रकार दिक्कते दूर होगी और आर्थिक स्थिति पहले से काफी ज्यादा बेहतर हो जाएगी, बैंक बैलेंस रहेगा। शादी न होने वाले इस राशि के जातको के रिश्ते पक्के होंगे इस राशि के जातको के लिए नवरात्र का छठा दिन काफी शुभ है।

* तुला राशि

तुला राशि वाले जातको के लिए भी नवरात्रि का त्यौहार शुभ रहने वाला है। तुला राशि के जातको को इस दौरान धन लाभ होंगे साथ ही काम करने के नए स्तर भी मिलेंगे। रुके हुए पुराने कामो में सफलता मिलेगी और स्वास्थ्य में सुधार होगा। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओ से घिरे रहने वाले जातको को इस दौरान स्वास्थ्य में काफी अनुकूल सुधार होगा।

* कन्या राशि

ज्यादा समय से अटके हुए काम में सफलता पाने के लिए कन्या राशि वाले जातको के लिए यह समय काफी अच्छा है। उनकी धन की स्थिति बेहतर होगी और कन्या राशि के जातको के खर्चे पर भी कंट्रोल होगा। इस दौरान इस राशि के जातकोके संपत्ति लाभ के भी उत्तम योग बन रहे हैं मान सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी रोग और दुर्घटनाए भी दूर होंगी। कन्या राशि वाले जातको के लिए नवरात्र का दूसरा दिन बेहद शुभ फलदाई है।

* कुंभ राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि के जातको को तनाव से राहत मिलेगी पारिवारिक स्थिति में सुधार होगा। पढ़ाई लिखाई, जॉब और बिजनेस के मामले में थोड़ा व्यस्त रहेंगे लेकिन इन्हें मनचाहा परिणाम भी प्राप्त होगा। माता रानी की कृपा से धन संपत्ति संबंधी समस्याएं खत्म होगी इस राशि के जातको के लिए नवरात्रि का सातवां दिन बेहद शुभ फलदाई रहने वाला है।

* कर्क राशि

शारदीय नवरात्रि का यह त्यौहर कर्क राशि वाले जातको के लिए भी शुभ फलदाई है। कर्क राशि वाले जातको के लिए नवरात्रि का यह त्यौहार धन लाभ को लेकर बेहद शुभ रहने वाला है। व्यापार करने वाले इस राशि के जातको के लिए नवरात्रि का त्यौहार खास होगा। इसके अलावा नौकरी पेशी लोगो को भी तरक्की मिलने की पूरी संभावना बन रही है।

Jhuma Ray
Jhuma Ray
नमस्कार! मेरा नाम Jhuma Ray है। Writting मेरी Hobby या शौक नही, बल्कि मेरा जुनून है । नए नए विषयों पर Research करना और बेहतर से बेहतर जानकारियां निकालकर, उन्हों शब्दों से सजाना मुझे पसंद है। कृपया, आप लोग मेरे Articles को पढ़े और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। मैं अपने Readers के साथ एक खास रिश्ता बनाना चाहती हूँ। आशा है, आप लोग इसमें मेरा पूरा साथ देंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: