Thursday, December 7, 2023
Homeहिन्दीजानकारीइस महाशिवरात्रि जरूर करें इन अचूक उपायो को और पाएं जीवन के...

इस महाशिवरात्रि जरूर करें इन अचूक उपायो को और पाएं जीवन के सभी परेशानियो से छुटकारा  

महाशिवरात्रि का यह पावन पर्व भगवान शिव के सभी भक्तो के लिए बहुत ही खास होता है। यह पर्व शिव भक्तो के लिए इसलिए भी बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करके उनसे जो भी कामना किया जाए वह पूर्ण होते हैं। कहा जाता है कि महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने से सभी मंगलकामनाएं भगवान शिव पूरा करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष प्रकार के उपाय किए जाए तो भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैंं ।

इस महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर चलिए जानते हैं कुछ ऐसे खास उपायो के बारे में जिन्हें करके आप अपने जीवन को आसान समृद्धिमयी और खुशहाल बना सकते हैं। इन अचूक उपायो के बारे में शिव पुराण में भी उल्लेख किया गया है और यह उपाय इतने सरल है कि इन्हें सच्चे मन से करने से बड़ी ही आसानी से हर समस्या का समाधान मिल जाता है।

अगर किसी लड़का या लड़की के विवाह में किसी प्रकार अर्चन आ रही है और लाख प्रयास करने के बावजूद इस काम में रुकावट हो जा रही है तो इस शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर दूध में केसर मिलाकर सच्चे मन से भगवान शिव को चढ़ाएं। ऐसा करते हुए भगवान शिव से अपने विवाह के शुभ योग की कामना करें।

धन की प्राप्ति के लिए और गरीबी दूर करने के लिए इस शिवरात्रि भगवान शिव को ध्यान करें। उनकी पूजा-अर्चना करें और उसके बाद किसी तालाब या नदी किनारे जाकर मछलियो को आटे की गोलिया खिलाएं और इस दौरान भगवान शिव का ध्यान करें।

भगवान शिव के सभी भक्त जानते हैं कि भगवान शिव को भांग और धतूरे कितने ज्यादा पसंद होते हैं। इसीलिए महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भगवान शिव को भांग धतूरा अवश्य चढ़ाएं। इससे भगवान शिव आपके समस्त पापो और बुराइयो को दूर करते हैं।

जीवन में सुख समृद्धि लाने और अशांति दूर करने के लिए शिवरात्रि पर 21 बेलपत्र जुटाए और उस पर चंदन से ओम नमः शिवाय लिखकर भगवान शिव के शिवलिंग पर चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके घर में सुख समृद्धि आएगी और इच्छाएं पूर्ण होंगी।

इस महाशिवरात्रि जरूर करें इन अचूक उपायो को और पाएं जीवन के सभी परेशानियो से छुटकारा  

एक लोटा में जल शुद्ध जल भरकर उसमें काला तिल मिलाएं और भगवान शिव जी का अभिषेक करते हुए “ओम नमः शिवाय” मंत्र का बार बार जाप करें और भगवान शिव का ध्यान करें। इस उपाय को करने से आपका मन शांत होगा आपके जीवन में नए रास्ते खुलेंगे।

इस शिवरात्रि पर नंदी यानि बैल को हरा चारा खिलाएं इससे आपके जीवन में सुख, समृद्धि आएगी और सभी प्रकार की परेशानियो का अंत होगा। अगर आप जीवन में किसी प्रकार समस्या से घिरे हुए हैं तो इस उपाए को आप अवश्य करें।

जिन लोगो को प्रयास करने के बाद भी संतान प्राप्ति नहीं हो रही है तो उन्हें इस शिवरात्रि के दिन आटे से 11 शिवलिंग बनाकर 11 बार अभिषेक करें। इस उपाय से भगवान शिव प्रसन्न होंगे और संतान प्राप्ति के योग बनेंगे।

अगर आप किसी बीमारी से घिरे हुए हैं तो इस शिवरात्रि आप भगवान शिव के शिवलिंग को एक सौ एक बार जलाभिषेक कराएं। और “ओम नमः शिवाय” मंत्र का जाप करते हुए भगवान शिव से बीमारी ठीक करने की कामना करें।

इस शिवरात्रि भगवान शिव को “ओम नमः शिवाय” मंत्र का जाप करते हुए तिल और जौ अर्पित करके उनसे अपने पापो का समय याचना करें। अगर भगवान शिव आप से प्रसन्न होते हैं, तो आपके सारे पापो का नाश होगा और जीवन में सुख समृद्धि आएगी।

शिवरात्रि आप गरीबो को भोजन कराएं हो सके तो गरीबो को अन धन का दान भी करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो भगवान शिव की कृपा से आपके पितरो की आत्मा को शांति मिलेगी और आपके घर में कभी धन की कभी कमी नहीं होगी।

इस शिवरात्रि अपने पढ़ाई लिखाई करने वाले बच्चो से भगवान शिव की पूजा करवाएं भगवान शिव को दूध में चीनी मिलाकर चढ़ाए। ऐसा करने से बच्चो का दिमाग तेज होता है और भगवान शिव उन्हें बुद्धि प्रदान करते हैं।

जीवन में हर्ष उल्लास प्राप्ति के लिए और आरोग्य जीवन के लिए भगवान शिव जी को दूध अथवा दही जरूर अर्पित करें। दूध से आरोग्य जीवन और दही अर्पित करने से भगवान शिव जीवन में आनंद प्रदान करते हैं।

इस महाशिवरात्रि भगवान शिव के शिवलिंग पर शहद चढ़ाए, शहद चढ़ाने से व्यक्ति की वाणी मिठास होती है। साथ ही भगवान शिव के चढ़ाने से भगवान शिव के आशीर्वाद से तेज की प्राप्ति होती है।

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवलिंग पर सुगंधित तेल चढ़ाएं और भगवान शिव को चंदन जरूर करें। इससे समाज में मान सम्मान और जीवन में भौतिक सुखो की प्राप्ति होगी।

इस महाशिवरात्रि जरूर करें इन अचूक उपायो को और पाएं जीवन के सभी परेशानियो से छुटकारा  

महाशिवरात्रि के शुभ और पावन अवसर पर भूलकर भी ना करें इन कामो को

  • महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मांस, मदिरा का सेवन बिल्कुल भी ना करें।
  • महाशिवरात्रि के शुभ और पावन अवसर पर रात को नहीं सोना चाहिए इस दिन रात्रि जागरण करने का महत्त्व बताया जाता है। 
  • हो सके तो महाशिवरात्रि के दिन दाल, चावल या गेहूं से बना भोजन भी नहीं करना चाहिए।
  • महाशिवरात्रि के पावन शुभ अवसर पर कभी भी भूल कर काले वस्त्र धारण ना करें। 
  • महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर आप काले वस्त्र को छोड़कर हरे और सफेद रंग के वस्त्र धारण करें। अगर आपके पास हरे और सफेद रंग के वस्त्र ना हो तो आप लाल, केसरिया, पीला, गुलाबी अथवा नारंगी रंग के वस्त्र धारण कर सकते हैं। और शिव की अराधना कर सकते हैं लेकिन इस दिन काला वस्त्र बिल्कुल भी धारण ना करें काला वस्त्र भगवान शिव को प्रिय नहीं होते। 

भगवान शिव से जुड़ी बाते

  • भगवान शिव देवो के देव हैं, जिन्हें सौम्यता एवं रौद्र रूप दोनो के लिए जाने जाते हैं। 
  • देवो के देव शिव जी को सभी देवताओ से भिन्न माना जाता है सृष्टि की उत्पत्ति, स्थिति और संहार के अधिपति भगवान शिव ही है। 
  • भगवान शिव के भक्त उन्हें महादेव, भोलेनाथ, शंकर, महेश, रूद्र, नीलकंठ, गंगाधर आदि जैसे कई नामो से बुलाते हैं। 
  • भगवान शिव बेहद ही भोले भाले हैं, जो बेहद आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं। इसीलिए शिव के भक्त अपने देव को आसानी से प्रसन्न कर लेते हैं।
Jhuma Ray
Jhuma Ray
नमस्कार! मेरा नाम Jhuma Ray है। Writting मेरी Hobby या शौक नही, बल्कि मेरा जुनून है । नए नए विषयों पर Research करना और बेहतर से बेहतर जानकारियां निकालकर, उन्हों शब्दों से सजाना मुझे पसंद है। कृपया, आप लोग मेरे Articles को पढ़े और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। मैं अपने Readers के साथ एक खास रिश्ता बनाना चाहती हूँ। आशा है, आप लोग इसमें मेरा पूरा साथ देंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d