आजकल की युवा पीढ़ी में लोगो को प्यार बेहद आसानी से हो जाता है। लेकिन वह अपने दिल की बात कहने में काफी ज्यादा हिचकीचाते हैं और बहुत दिनो तक अपनी दिल की बात को दिल में दबा कर रखते हैं। लेकिन प्रपोज डे एक ऐसा दिन है जब आप अपने पार्टनर को प्रपोज करेंगे तो आपका पार्टनर आपको मना नहीं कर सकेगा। इसीलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको प्रपोज करने के कुछ ऐसे आईडियाज बताने वाले हैं जिससे कि आपकी लव लाइफ खाश बन जाएगी।
प्रपोज डे के अवसर पर अगर आप अपने पार्टनर को प्रपोज करने की सोच रखे हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। आज के इस पोस्ट में हम आपको प्रपोज करने के कुछ खास आसान और अनोखे टिप्स बताएंगे। तो इस प्रपोज डे पर चलिए जानते हैं प्रपोज करने के कुछ खास अंदाज के बारे में।
लॉन्ग ड्राइव पर जाकर
अगर आपकी होने वाली गर्लफ्रेंड को लॉन्ग ड्राइव पर जाना अच्छा लगता है तो आप उन्हें लॉन्ग ड्राइव पर ले जाए और रोमांटिक कुल माहौल में उनका हाथ पकड़कर उन्हें शादी के लिए प्रपोज करें।
यादगार पलो को जोड़कर
आप जिससे प्यार करते हैं उसके साथ बिताए गए हर एक पल को यानि फोटोस और वीडियोस को अलग-अलग तरीको से जोड़कर गाने के साथ एक वीडियो तैयार करें। इस वीडियो को अपनी गर्लफ्रेंड को भेजे और वीडियो के आखिरी में उन्हें प्रपोज करना ना भूले।
रोमांच से भरे अंदाज में
अगर आपकी होने वाली गर्लफ्रेंड को रोमांच से भरे खेल पसंद है तो आप उन्हें एक अलग अंदाज में प्रपोज कर सकते हैं। आप किसी पहाड़ी के सबसे ऊंची चोटी पर चढ़कर उनसे अपने प्यार का इजहार करें यह तरीका आपकी गर्लफ्रेंड को खास पसंद आएगा।
किसी खास जगह जाएं

अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए उनके साथ किसी ऐसे खास जगह पर जाए जहां दोनो ने एक साथ समय बिताया है या फिर आप दोनो जहां पहली बार मिले थे उन्हें उस जगह पर ले जाकर उनसे अपने दिल की बात कहें।
फूलो से डेकोरेशन
प्रपोज डे पर अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए आप बिना कुछ बोले भी यह काम काफी अच्छे से फिलिंग्स के साथ कर सकते हैं। क्योंकि प्यार के इजहार में फूलो से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसके लिए आप थोड़े से जगह को रोमांटिक अंदाज में फूलो से डेकोरेट करके आप अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं।
शायरी लिखकर
अगर आपको थोड़ी बहुत लिखने का नॉलेज है तो आप किताबे या ऑनलाइन शायरी देखकर उस शायरी को अपने अंदाज में लिखकर अपनी होने वाली गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर सकते हैं।
कैंडल लाइट डिनर
अगर आपके पार्टनर को शांति पसंद है तो आप एककैंडल लाइट डिनर का प्रोग्राम रखे और अपने पार्टनर का हाथ अपने हाथ में लेकर उन्हें फूल भेंट करें। और रोमांटिक अंदाज में उनसे अपने दिल की बात कहकर उन्हें प्रपोज कर सकते हैं।
तोहफे भेंट करके
अगर आपकी होने वाली गर्लफ्रेंड तोहफे का ज्यादा शौकीन है तो आप अपने पार्टनर के लिए कुछ खास तोहफ़े खरीद सकते हैं। जैसे की एक अच्छी सी ड्रेस, या एक छोटा सा रिंग और तोहफे के साथ एक कार्ड में अपने दिल की बात लिख कर अपने गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर सकते हैं।
खास विश को पूरा करके
आपकी होने वाली गर्लफ्रेंड के किसी खास विश को पूरा करके भी आप अपने दिल की बात उनसे कह सकते हैं। अगर आपके पार्टनर का कोई ख्वाब है तो आप उस ख्वाब को पूरा करके उन्हें सरप्राइज देकर अपने दिल की बात उनसे कहें।
अपने हाथ से पसंदीदा डिश बनाकर
आप जिन्हें पार्टनर बनाना चाहते हैं अगर वह खाने की शौकीन है तो आप उनके लिए अपने हाथ से कुछ खास उनका पसंदीदा खाना बनाकर अपने हाथो से खिलाए और जीवन भर के लिए उनका साथ मांग सकते हैं।
बड़ी सी पार्टी प्लान करके
आप जिन्हें पार्टनर बनाना चाहते हैं अगर उन्हें पार्टी करने का शौक है तो आप एक बड़ी पार्टी का प्लान कर सकते हैं और उस पार्टी में अपने सभी दोस्तो के सामने अपना प्रपोज वीडियो प्ले करके उनसे उन्हें प्रपोज कर सकते हैं।
उनकी अहमियत का अहसास दिलाकर
आप अपनी होने वाली गर्लफ्रेंड को इस बात का एहसास कराए की आपकी जिंदगी में वह कितनी खास है। आपकी जिंदगी में उनकी अहमियत का अहसास कराने के लिए आप अपने हाथो से एक कार्ड बनाएं और उस कार्ड पर वह सभी खास बातें खास अंदाज में लिखकर उन्हें प्रपोज करें।