Wednesday, June 7, 2023
Homeहिन्दीजानकारीबॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सितारे जिन्होंने की है अपने से ज्यादा...

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सितारे जिन्होंने की है अपने से ज्यादा उम्र के लड़की से शादी

नाम, शोहरत और चकाचौंध भरी बॉलीवुड की दुनिया में ऐसा कई बार देखा गया है कि पॉपुलर ऐक्टरो ने भी अपनी उम्र से पॉपुलर से पॉपुलर एक्टरो ने अपने से काफी छोटी लड़कीयो से शादी की है। लेकिन इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई पॉपुलर फीमेल सेलिब्रिटी भी शामिल है जिन्होंने इस ट्रेंड को तोड़ा है। वैसे भी यह बात तो सच है कि प्यार उम्र की सीमा को कभी नहीं देखता और बॉलीवुड की मॉडर्न दुनिया में तो यह और आम बात है। इस इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस जिन्होंने अपने से काफी कम उम्र के पॉपुलर लड़को को पसंद किया और उनके साथ शादी की है। तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया के कुछ ऐसे ही पॉपुलर एक्टर्स के लव स्टोरी के बारे में जिन्होंने दुनिया की परवाह ना करते हुए अपने से काफी छोटे उम्र के लड़को से ही शादी रचाई है।

हीरोइन उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर 

उर्मिला को तो आप लोग जानते ही होंगे अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीर के बिजनेसमैन मोहसिन से शादी की है। हालांकि उन्हें देखकर ऐसा लगता नहीं है कि उर्मिला अपने पति मोहसिन अख्तर से 10 साल बड़ी है और उम्र में इतना डिफरेंस होने के बावजूद इन दोनो ने शादी की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उर्मिला के पति मोहसिन पहले एक एक्टर और मॉडल रह चुके हैं।

अभिनेत्री प्रीति जिंटा लॉस एंजेलिस 

लॉस एंजेलिस और प्रीति जिंटा की शादी के बारे में तो आप लोग जानते ही होंगे अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने अमेरिकी प्रेमी लॉस एंजेलिस के साथ एक निजी समारोह में शादी की उनके पति लॉस एंजेलिस अमेरिका के एक कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। 

आदित्य पंचोली और जरीना वहाब  

बॉलीवुड के पुराने हीरो हीरोइनो को कोई कैसे भूल सकता है एक जमाना था जब आदित्य पंचोली की डेशिंग पर्सनैलिटी पर अनगिनत लड़किया मरती थी। दूसरी तरफ जरीना भी एक टैलेंटेड मॉडल और एक्ट्रेस हुआ करती थी दोनो की मुलाकात साल 1985 में फिल्म कलंक का टीका के दौरान हुई। जरीना उम्र में आदित्य से करीब 6 साल बड़ी थी लेकिन लव एट फर्स्ट साइट होने के बाद उसके अगले ही साल दोनो ने शादी कर ली।  

फराह खान और शिरीष कुंदर 

फराह खान और शिरीष कुंदर एक बेहतरीन कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान अपनी फिल्म “में हूं ना” कि शूटिंग के दौरान शिरीष के करीब आई थी। दोनो जल्द ही एक अच्छे दोस्त बने और साल 2004 में इन दोनो ने अपने रिश्ते को दोस्ती से प्यार और शादी में बदल दी आपको जानकार अजीब लगेगा कि फराह उम्र में शिरीष से 8 साल बड़ी है।

अधुना भवानी और फरहान अख्तर 

टैलेंटेड फिल्म में करैक्टर सिंगर और राइटर फरहान अख्तर हेयर स्टाइलिश बीवी अधुना से शादी किए हैं लेकिन वह बीवी अधुना से उम्र में 3 साल छोटे हैं। इन दोनो की मुलाकात फरहान की पहली डायरेक्टेड फिल्म “दिल चाहता है” कि स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे और अधुना को एक फिल्म स्टार की हेयर स्टाइल हेयर स्टाइलिश चुना गया था इन दोनों में प्यार हो गया और 3 साल तक इन दोनो की डेटिंग चलने के बाद साल 2003 में इन दोनो ने शादी की।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सितारे जिन्होंने की है अपने से ज्यादा उम्र के लड़की से शादी

सोहा अली खान और कुणाल खेमू

सोहा अली खान और कुणाल खेमू साल 2009 की फिल्म “ढूंढते रह जाओगे” में एक साथ काम करने के बाद सोहा और कुणाल की लव स्टोरी की शुरुआत हुई और फिर साल 2013 में दोनो ने लिव-इन में रहने का फैसला किया। साल 2015 में आखिरकार इन दोनो ने शादी करके अपने इस रिश्ते को अंजाम दिया।

पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी के परफ्यूम S2 के लॉन्च होने के दौरान उनकी मुलाकात राज कुंद्रा से हूई राज खुद यह मानते थे कि  शिल्पा से उन्हें पहली नजर में प्यार हो गया था। शिल्पा राज से महज 3 महीने ही बड़ी है नवंबर साल 2009 में दोनो ने एक दूसरे से शादी कर ली। 

अमृता सिंह और सैफ अली खान

भले ही आज से पहले खान खुद से 10 साल छोटी करीना कपूर के साथ शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं लेकिन एक समय वह खुद से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी लेकिन शादी के 13 साल होने के बाद ही दोनों का तलाक हो गया था।

नरगिस और सुनील दत्त 

नरगिस और सुनील दत्त को तो आप लोग जानते ही होंगे बीते जमाने की मशहूर नयिका नरगिस अपने सुपरस्टार पति सुनील से एक साल बड़ी थी। साल 1957 में आई फिल्म मदर इंडिया” के सेट आग लगने से जब सुनील ने नरगिस को बचाया तब दोनो के दिलों में एक दूजे के प्रति प्यार और सम्मान जाग उठ पुराने जमाने के मशहूर नायिका और सुपरस्टार सुनील नायिका नरगिस अभिनेत्री नरगिस 1 साल बड़ी थी साल 1957 में मदर इंडिया फिल्म के सेट पर आग लगने से नरगिस की जान खतरे में पड़ गई जिसके बाद सुनील ने नरगिस की जान बचाई और तब दोनों के दिलों में एक दूसरे के लिए प्यार जाग उठा और दोनों ने शादी करके एक हो गए।

कुणाल खेमू और सोहा अली खान 

साल 2009 की फिल्म “ढूंढते रह जाओगे” में एक साथ काम करने के बाद सोहा अली खान और कुणाल खेमू की लव स्टोरी शुरू लव स्टोरी की शुरुआत हुई साल 2013 में इन दोनो ने लिव इन में रहने का फैसला किया साल 2015 में इन दोनों ने अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बांधकर अपने रिश्ते को नाम दिया आपको बता दें कि सोहा अली खान उम्र में कुणाल से 5 साल बड़ी है।

नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू 

साउथ फिल्मो के सुपरस्टार कहे जाने वाले महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बीवी नम्रता से साल 2005 में भी नम्रता से शादी की लेकिन क्या आप लोग यह बात जानते हैं कि वह नम्रता से 2 साल छोटे हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन 

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी करके अपने नाम के आगे भारी-भरकम सरनेम बच्चन लगाकर बच्चन परिवार की बहू बन गई। लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन से 2 साल बड़ी है। इन दोनो की फिल्म गुरु के दौरान इन दोनो ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया और साल 2007 में इन दोनो ने शादी कर ली।

अर्जुन रामपाल और मेहर रामपाल

अर्जुन रामपाल और मेहर की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री में गुड लुकिंग और चर्चे में रहने वाला जोड़ी है। लेकिन मेहर अर्जुन रामपाल से 2 साल बड़ी है और इन दोनो ने साल 2008 में एक दूसरे से शादी की थी।

परमीत सेठी और अर्चना पूरन सिंह

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की मुलाकात एक दोस्त के पार्टी में हुई थी इन दोनो के बीच दोस्ती हुई और बाद में ये दोनो लिव-इंग पार्टनर की तरह रहने लगे। और फिर कुछ दिनो बाद ये दोनो एक साथ जिंदगी बिताने का फैसला करके शादी करके एक हो गए हालांकि परमीत उम्र में पत्नी अर्चना से 4 साल छोटे हैं।

Jhuma Ray
Jhuma Ray
नमस्कार! मेरा नाम Jhuma Ray है। Writting मेरी Hobby या शौक नही, बल्कि मेरा जुनून है । नए नए विषयों पर Research करना और बेहतर से बेहतर जानकारियां निकालकर, उन्हों शब्दों से सजाना मुझे पसंद है। कृपया, आप लोग मेरे Articles को पढ़े और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। मैं अपने Readers के साथ एक खास रिश्ता बनाना चाहती हूँ। आशा है, आप लोग इसमें मेरा पूरा साथ देंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: